हर दिन एक नई शुरुआत है । नए सवेरे के साथ बीते ओस कण संवाहक है - साथ चल देने के , बिना किसी तर्कजाल में फसे आत्मा की आवाज अपने दिल की धड़कन के साथ धड़कने का फलसफा । तट पर तूफानों का आना - जाना लगा ही रहता है , पर इस डर से कश्तियाँ सागर में उतरने से इंकार नहीं कर देती ।